बुधवार, 19 अगस्त 2020

क्योंकि रिटर्न टिकट तो पक्का है भइय्या


रोज़ सुबह उठकर बस इस बात को याद रखिए कि रिटर्न टिकट तो पक्का है...एक लाइन की बात आपको जीने का नया ढंग सिखा देगी...अब जब जाना तय हैं तो फिर मर-मर के जीना क्या...इसलिए मन भर जीएं लेकिन मन में भरकर ना जीएं...मन में भरकर जीएंगे तो मन भर नहीं जी पाएंगे...इसलिए दोस्त सबसे पहले शिकायत करना छोड़ दीजिए...शुक्रिया अदा करना शुरू कीजिए...आप किसी से बहुत गुस्से में हैं कोई आपका लगातार दिल दुखा रहा है तो भी उसे शुक्रिया अदा कीजिए...क्योंकि कहीं न कहीं उसने कुछ तो ऐसा किया है जिसकी वजह से आप उससे अभी भी जुड़े हुए हैं भले ही नाराज़गी के साथ...लेकिन जुड़े हुए हैं....ना....

आपके पास जितना है उसका मज़ा लेना शुरू कर दीजिए...जितना है उसका पूरा लुत्फ उठाइए और जो नहीं है उसके लिए प्रयास कीजिए लेकिन निराश मत होइए...कितनों के पास वो भी नहीं है जो आपके पास है इसलिए जो है उसको दिल से जीना शुरू कीजिए...

सबसे ज़रूरी बात लोगों की  बात दिल पर कभी ना लें...लोग तो अमरूद खरीदते वक्त भी 10 दफा पूछते हैं मीठे हैं ना भइय्या और फिर उसी अमरूद को नमक लगाकर खाते हैं...

इसलिए दुनिया को छोड़िए 

अपनी सुनिए 

दिल की राह चुनिए

क्योंकि 

रिटर्न टिकट तो पक्का है भइय्या

शुक्रवार, 12 जून 2020

पेंशन की टेंशन !!!



                            
पेंशन क्या है ???






👈😰


पेंशन वह चीज है जो हमें तीस साल तक बोर होने के लिए मिलती है। ऐसा लगता है हमारे

ऊपर चीजों को इकठ्ठा करने का जूनून सवार है। हम तीस साल तक बेकार की नौकरियां 

करते रहते हैं जिनसे कई बार हम नफरत करते हैं, ताकि रिटायर होने के लिए हमारे पास 

पर्याप्त पैसा रह सके और हम पूर्ण अन्धकार में मर सकें।

एक दूसरा तरीका है। हम उन चीजों का सपना देखें जिन्हें हम करना चाहते हैं और उन्हें 

कर डालें। ज़िन्दगी चीजों के होने के बारे में नहीं है, ज़िन्दगी चीजों को करने के बारे में है।

चीजों को करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं । या तो आप बिना बोर हुए जितनी ज़रुरत है 

उससे अधिक पैसे कमाते हैं, या आप ये जान लेते हैं कि खुशहाली से जीने के लिए आपको 

इतनी आर्थिक सुरक्षा की ज़रुरत नहीं है।

और आप मरते भी हंसते हुए हैं।


Life is not just about having things, life is about doing things.